वर्ष 1974 में स्थापना से ही राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड कृषि विपणन के विकास में पूर्ण समर्पित हैा कृषि विपणन बोर्ड की गतिविधियां अब कृषि विपणन हेतु आधारभूत संरचना विकास तक सीमित नहीं है, बल्कि फसलोत्तर प्रबन्धन एवं कृषि विपणन विकास गतिविधियां भी सम्मिलित है।