राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम(सरकार का प्रतिष्ठान)प्रधान कार्यालय, भवानी सिंह रोड, जयपुर
समस्त वरिष्ठ भण्डार प्रबन्धक/ विषय :- निगम के भण्डार गृहों पर कृषकों द्वारा जमा कराये गये स्टॉक पर संग्रहण शुल्क में दी जा रही छूट में वृद्धी किये जाने बाबत्।
निगम परिपत्र क्रमांक 1806 दिनांक 28-01-86, 10388 दिनांक 21-05-87 एवं 5006 दिनांक 16-03-89 के अन्तर्गत कृषकों को संग्रहण शुल्क मे निम्नानुसार छूट प्रदान किये जाने आदेश प्रसारित किये हुये है।
संचालक मण्डल की बैठक संख्या 170 दिनांक 29-09-2001 में लिये गये निर्णयानुसार दिनांक 01-10-2001 से कृषकों को संग्रहण शुल्क में निम्नानुसार छूट प्रदान किये जाने के एतद् द्वारा आदेश प्रसारित किये जाते है :;
(नोट – बीमा प्रभार में कोई छूट देय नहीं होगी)
संग्रहण शुल्क में उक्त छूट सिर्फ वास्तविक काश्तकारों को ही देय है, जो कि निम्न प्रारूप में संबंधित हल्का पटवारी से प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करें : -
प्रमाण - पत्रप्रमाणित किय जाता है कि .......................पुत्र श्री ......................... जाति .............निवासी ....................कृषक है और ग्राम में खसरा नं. ..................... बीधा भूमि है। इस भूमि पर वर्ष ..................... में .................(जिन्स) पैदा हुई है।
तहसीलदार/पटवारी हल्का .................... तहसील............................... जिला .....................
यदि कृषक की उपज क्रय विक्रय सहकारी समिति, कृषि उपज मण्डी समिति अथवा अन्य किसी सहकारी संस्था द्वारा कृषक के नाम निगम के भण्डार गृहों पर जमा करायी जाती है एंव सम्बन्धित संस्था द्वारा यह प्रमाण पत्र दिया जाता है कि संग्रहित की जा रही उपज द्वारा धोषित कृषक की है तो उससे तत्सम्बन्धी प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर भी उपरोक्तानुसार संग्रहण शुल्क में छूट प्रदान की जावें।
निगम द्वारा संग्रहण शुल्क में कृषकों को प्रदान की जा रही उक्त छूट की जानकारी समस्त कृषकों, क्रय विक्रय सहाकारी समितियो, कृषि उपज मण्डी समितियों एवं अन्य सहकारी संस्थाओं को करादें तथा निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही संग्रहण शुल्क की छूट की सुविधा का अधिक से अधिक प्रचार – प्रसार किया जावें।
ह. प्रबन्ध निदेशक
प्रतिलिपि सूचनार्थ एंव आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित है :-
1- निजि सचिव, प्रमुख शासन सचिव, कृषि, राजस्थान सरकार, जयपुर।
ह. प्रबन्ध निदेशक |